11 हजार वोल्ट करेंट से प्राइवेट लाइनमैन झुलसा, गम्भीर

ब्रेक डाउन लेकर चढ़ा था खम्भे पर, किसी ने चालू कर दी आपूर्ति

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के बस्ती गांव में 11 हजार बोल्ट के खम्भे पर तार जोड़ते समय विद्युत करेण्ट की जद में आने से एक प्राइवेट लाइनमैन झुलस गया. आस पास के लोगो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां इलाज के दौरान उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया. कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर निवासी प्राइवेट लाइनमैन मनोज निषाद 38 वर्ष पुत्र श्रीराम निषाद सी डाऊन लेकर बस्ती गांव में विद्युत पोल पर चढ़ कर 11 हजार बोल्ट का तार जोड़ रहा था. तभी किसी ने लाइन दे दिया. विद्युत धारा प्रवाहित होते ही मनोज विद्युत करेण्ट की जद में आकर विद्युत पोल से नीचे गिर गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’