बैरिया (बलिया)। रामहदिन सिंह इंटर कालेज आमघाट के प्रधानाचार्य व बैरिया पश्चिम टोला निवासी रणविजय सिंह (55) की मौत करेंट की चपेट में आने से सोमवार को दो पहर में मौत हो गई. इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. रणविजय सिंह चिरइयां मोड़ स्थित अपने फुलवारी में टहल रहे थे. इसमें पानी लगा हुआ था. इसमें बिजली के तार टूट कर गिरने से पानी में करेंट आ गया था. इसकी चपेट में वह आ गए. गंभीर हालत में उन्हें सोनबरसा अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनका इकलौता पुत्र रितेश सिंह दिल्ली में नौकरी करते हैं. उनके घर पहुंचने के बाद रणविजय सिंह की अंत्येष्टि की जाएगी.