रसड़ा (बलिया)। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार के प्राचार्य कुबेर सिंह के दिशा निर्देशन में संस्थान परिसर में कर्मियों के साथ शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस दौरान प्राचार्य सिंह स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर परिसर की साफ-सफाई करने निकले तो कर्मचारी भी उनके इसे अभियान में कूद गए और देखते ही देखते संस्थान परिसर की सफाई कर डाली. जिसे देख अन्य लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के हनक कम से कम संस्थान परिसर में तो देखी तो गयी.