प्रधानों ने बीडीओ के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए रिश्वतखोरी के आरोप

रसड़ा(बलिया)। ब्लाक मुख्यालय पर गुरूवार को प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आन्दोलित प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी पर रिश्वत खोरी और गलत कार्यशैली का आरोप लगाया है.

ब्लाक मुख्यालय का ताला बंदी कर प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किया. कहा जबतक इनका स्थानांतरण नहीं हो जाता वह लोग लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. प्रधानों ने आरोप लगाया की सरकार की महत्वपूर्ण रोजगार परक महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी योजना में खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार द्वारा प्रधानों से काम के स्टीमेट पर हस्ताक्षर के साथ ही कमीशन की मांग की जा रही है. आरोप लगाया कि खण्ड विकास अधिकारी जबसे कार्यभार ग्रहण किए हैं, तब से कच्चे कार्यो का एक भी मस्टररोल जारी नहीं किया जा सका है. पक्के कार्यों द्वारा अधिकांश ग्राम पंचायतो के कार्यों का प्राक्कलन जमा करने के बाद भी उसका अनुमोदन जारी नहीं किया गया है. जिसके कारण गावों में 60/40 के अनुपात का कार्य नहीं हो पाया है. खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रधानों के साथ दुर्व्यवहार पर भी आक्रोश जताया. इस मौके पर आत्मा सिंह, हिटलर सिंह, शिवेन्द्र विक्रम सिंह, बृजेश कन्नौजिया, राधेश्याम यादव, विवेका नन्द यादव, मुराली तिवारी, अरविन्द यादव, मोहन सिंह, संजय यादव, सुरेन्द्र, रामजीत गुप्ता, हिरण कान्त शर्मा, उस्मान आदि प्रधान मौजूद रहे. अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष संजय राजभर, संचालन सुनील मौर्या ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’