अध्यापकों की कमी से पठन पाठन बाधित

दुबहड़(बलिया)। शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर दियर नई बस्ती नंबर एक पर शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पठन-पाठन सुचारु रुप से नहीं चल पा रही है. आलम यह है कि लगभग 325 छात्र संख्या इस विद्यालय में पंजीकृत हैं. जहां केवल एक शिक्षामित्र के अलावा दो अध्यापकों की तैनाती की गई है. ऐसे में बच्चों के सापेक्ष अध्यापकों की संख्या कम होने के चलते सभी कक्षाओं में अध्यापक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेशजी सिंह ने बताया कि अध्यापकों की व्यवस्था करने के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’