बड़ी शिद्दत से याद किए गए प्रेस फोटोग्राफर जगत नारायण

बलिया। कृषि भवन के सभागार में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर प्रेस फोटोग्राफर जगत कुमार को चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई.

इसे भी पढ़ें – 60 दिवंगत साथियों के लिए कैंडिल जलाएंगे शिक्षामित्र

उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि हर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराना जगत नारायण की विशेषता थी. उन्होंने कभी छोटे बड़े कार्यक्रम में भेदभाव नहीं किया.

इसे भी पढ़ें – त्रिभुवन की बेटी को भाजपा ने दी आर्थिक मदद

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.के. सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि फोटोग्राफर जगत नारायण आज भले हम लोगों के बीच नहीं है, लेकिन अपनी कार्यकुशलता एवं सरल स्वभाव के कारण सदैव चित् में बने रहते हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं  दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा बाजारः जहां मौत सर पर नाचती है

श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले फोटोग्राफरों में अजय राय, रोशन जायसवाल, अरविंद प्रसाद, नवनीत मिश्र, अजय तिवारी, सुनील सेन, प्रदीप कुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मुशीर जैदी, रवि प्रकाश सिन्हा तथा वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कांत पाठक व एसएन राय शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें – ज्ञान कुंज में जनरल नॉलेज प्रतियोगिता 2016

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने उन्हें इतिहास पुरुष बताया. कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में प्रेस फोटोग्राफर के रूप में जगतनारायण ने अलग पहचान बनाई. कार्यक्रम का संचालन दयानंद मिश्रा ने किया.

इसे भी पढ़ें – कठौड़ा घाट पर बप्पा की प्रतिमाओं का दिव्य विसर्जन

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’