अध्यक्ष अप्पू सिंह का सुखपुरा में भव्य स्वागत

सुखपुरा(बलिया)।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का सुखपुरा नगर अध्यक्ष मनोनीत होने पर अप्पू सिंह का नगर के व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया. नगर अध्यक्ष बनने के बाद अप्पू सिंह ने जूलुस निकाल कर सभी दुकानदारों से मिल कर उनको शुभकामना दी. इस मौके पर कहा कि व्यापारी हित में वह कभी पिछे नही हटेगें.

कहा कि व्यापारियों के बीच इस समय सबसे बड़ी समस्या सिक्के को लेकर हो रही है. रिजर्व बैंक के कहने के बाद भी यहां के बैंक सिक्का नही ले रहे है. यह समस्या खत्म कराई जाएगी. इस मौके पर बांसडीह की नेता केतकी सिंह, डा़ लालेन्द्र प्रताप सिंह, गणेशजी, राजू वारसी, मुकेश सिंह, राजू गुप्ता, विनोद सिंह, तुफानी सिंह, हरेंद्र सिंह, बुच्चू सिंह, ददन कन्नौजीया, रामनरायण सिंह आदि लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’