बांसडीह,बलिया. प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसडीह पर किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य रहे। कार्यक्रम में एसडीएम दुष्यन्त मौर्य ने कहा कि सरकार कि नीतियों को जन जन तक पहुँचाया जा रहा है. अब परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रणजीत कुमार ने कहा कि विद्यालयों में 14 बिन्दुओं पर कार्य होना है. कुछ विद्यालयों में कार्य हो चुका है बाकी विद्यालयों में कायाकल्प कार्य जारी है जो शीघ्र ही पूरा किया जाएगा.
कार्यक्रम में बताया गया कि लगभग 12 महीने के बाद बच्चे स्कूल आ रहे है . इन बारह महीनो में जो नुकसान बच्चों के शिक्षा में हुआ उसको 100 दिन का कैम्पेन चलाकर रिमेडियल टीचिंग के माध्यम से पूरा किया जाना है, उसमें बच्चों के माता पिता व विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों का पूरा सहयोग लिया जाये.
कार्यक्रम के तहत प्रेरक विद्यालय बनाने वाले प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, हरेराम सिंह, अरुण कुमार सिंह, संतोष तिवारी, जनार्दन दुबे, कौशल सिंह, अब्दुल जलील, जय प्रकाश, फूलचंद, मृदुल पाण्डेय, मनीष कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, अजय कुमार, इम्तियाज़ अहमद, संतोष भारती, चंद्रावती मौर्य, अनीता श्रीवास्तव, सुधा, जयशंकर प्रसाद आदि उपस्थित रहे . कार्यक्रम का संचालन नंदलाल मौर्य ने किया .
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)