

गाजीपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित आरटीआई मैदान में 23 नवंबर को प्रस्तावित सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की जनसभा को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने भी अब अपनी कमर कस ली है.
शनिवार को उसी क्रम में नगर के बंशीबाजार स्थित लोहिया भवन से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष तहसीन अहमद के नेतृत्व में युवाओं ने बाइक जुलूस निकाला. वहीं मौके पर मौजूद सपा प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने सपा के झंडे को दिखाकर रैली को रवाना किया और युवाओं में जोश और उत्साह भरने का काम किया. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि युवाओं में किसी भी चीज को बदल देने की ताकत होती है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से युवाओं ने अपनी ताकत नेताजी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झोंक दी है, उससे यह तय है कि 23 नवंबर का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. इसके साथ ही इसका संदेश पूरे प्रदेश में जायेगा.

बाइक जुलूस की शक्ल में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के युवाओं ने पूरे नगर का भ्रमण किया. इस दौरान मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी नगर की फिजाओं में गूंजते रहे. लोगों से 23 नवंबर को आरटीआई मैदान में अधिक से अधिक संख्या में आने का आहृान किया गया. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत कराने का काम बखूबी युवा सपाइयों ने किया. तहसीन अहमद ने कहा कि सपा सुप्रीमो के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवाओं ने पूरा जोर लगा दिया है. डोर—टू—डोर जाकर 23 नवंबर को नेता जी के कार्यक्रम में आने का अनुरोध लोगों से किया जा रहा है. इस मौके पर अनिल, दिनेश, संजय, राजेश, अशोक समेत ढेर सारे लोग मौजूद रहे.