सिकंदरपुर(बलिया)। लखनापार में होने वाले बृहद यज्ञ समारोह को लेकर के तैयारियां पूरी हो गई हैं. विगत कई वर्षों से लखनापार गांव के लोगों द्वारा राम कथा व नवपरायण महायज्ञ 8 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलाया जाता है. विगत साल 2017 में इस महायज्ञ में तत्कालीन गोरखपुर के सांसद महन्थ योगी आदित्यनाथ भी आए थे. इस साल भी आम जनमानस में उनके आने की चर्चा तेज है. इसलिए इलाके के लोग ज्यादा सक्रिय हैं. इस महायज्ञ में कथावाचक प्रपन्नाचार्य जी महाराज अयोध्या से आ रहे है. वहीं मथुरा बृंदावन की रासलीला तथा वाराणसी की मानस मण्डली का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. यज्ञ स्थल का निर्माण कार्य जोरो पर चल रहा है. रविवार को कठौड़ा घाघरा नदी से कलश भरकर यज्ञ का शुभारंभ होगा. कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह ने बताया कि प्रतिदिन प्रवचन व रासलीलि का आयोजन यज्ञ समाप्ति तक चलता रहेगा.