रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ बाबा की जन्मस्थली मठ पर 26 अगस्त को आयोजित रोट पूजन एवं लाठी पूजन का सकुशल सम्पन्न के लिये पुलिस कप्तान अर्पणा गांगुली ने गुरुवार की सांय निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. कप्तान ने मंदिर परिसर, परिक्रमा स्थल, प्रसाद निर्माण स्थल का जायजा लेकर पूजा के विषय में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये.
http://https://youtu.be/9Q3qhhPWFNs
आयोजकों को हर सम्भव सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर एएसपी विजय पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, विनय सिंह, निर्भय सिंह, सत्य नारायण सिंह, महंथ अवध विहारी, सुनील सिंह, रामजी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.