जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना की तैयारी जोर शोर से

रसड़ा(बलिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 27 जुलाई को बलिया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 11 बजे दिन से विभिन्न मांगों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन में शिक्षक अपनी ताकत का एहसास करायेंगे.

धरना को सफल बनाने के लिए संगठन के जिलाध्यक्ष अश्वनी तिवारी के नेतृत्व में एक टीम विगत कई दिनों से विद्यालयों के शिक्षकों से सम्पर्क कर आंदोलन को धार देते हुए धरना को सफल बनाने की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन सहित वित्त विहीन शिक्षकों को सम्मान जनक वेतन के अतिरिक्त अन्य मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे चरण के तहत 27 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने शिक्षकों का धरना प्रस्तावित है.

जिसमें शिक्षक अपनी ताकत का एहसास करायेंगे कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की जाती रही तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होंगे. उन्होंने शिक्षकों से पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य गंभीर समस्याआें को लेकर प्रस्तावित इस आंदोलन में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.

इस मौके पर उनके साथ केपी सिंह, आनंद मोहन, विनय सिंह, अजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’