परीक्षा 3 मई को, 8653 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बलिया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2017-19 के लिये बलिया जनपद में कराने हेतु जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय , बलिया को नोडल केन्द्र बनाया गया है . जिसकी परीक्षा 3 मई ,2017 को दो पालियों में 18 केन्द्रों पर कराई जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 8- 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 01 – 4 बजे तक सम्पन्न होगी.
उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सभी केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक कलक्ट्रेट सभागार में की गयी. जिसमें परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु राज्य नोडल केन्द्र लखनऊ विश्वविद्यालय से आए समन्वयक प्रो. राजीव पाण्डेय एवं प्रो. विभावरी सिंह ने आवश्यक निर्देश दिये. इस परीक्षा को सुचारू रूप से कराने करनई गाॅधी महाविद्यालय, मिढ्ढा बेरूआरबारी, श्री गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय, करनई, राजकीय बालिका विद्यालय बलिया, टाउन इन्टर कालेज बलिया, कुॅवर सिंह इन्टर कालेज बलिया, कुॅवर सिंह पीजी कालेज बलिया, सतीश चन्द्र कालेज बलिया, गुलाब देवी इन्टर कालेज बलिया, टाउन डिग्री कालेज बलिया ( ए ब्लाक), टाउन डिग्री कालेज बलिया (बी0 ब्लाक), नागा जी विद्या मंदिर माल्देपुर बलिया, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगदीशपुर बलिया, रामचन्द्र महाविद्यालय त्रिकालपुर बलिया, शहीद मंगल पाण्डे इन्टर कालेज, नगवा बलिया, स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाॅसडीह, बलिया, नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर, जीराबस्ती, बलिया, राजकीय इण्टर कालेज , बलिया एवं महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर, मिश्रा कालोनी, काजीपुरा, बलिया को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.
इन केन्द्रों पर कुल 8653 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बलिया नोडल केन्द्र के नोडल अधिकारी अरूण कुमार यादव ( उप कुल सचिव) एवं नोडल समन्वयक डॉ. गणेश कुमार पाठक ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियाॅ पूरी कर ली गयी है.