राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई प्री-ट्रायल बैठक

बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बद्री विशाल पाण्डेय की अध्यक्षता में विश्राम कक्ष में 9 मार्च को प्री-ट्रायल बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से आहूत की गयी. जिसका संचालन सिविल जज (सी0डि0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया सर्वेश कुमार मिश्र ने किया.

उक्त बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया. पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बद्री विशाल पाण्डेय द्वारा बैठक में उपस्थित बीमा कम्पनी के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में मोटर दुर्घटना सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किये जाने तथा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का सुझाव दिया गया.

बैठक में बद्री विशाल पाण्डेय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बलिया, सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, राजेश्वर पाण्डेय अधिवक्ता, संतोष कुमार तिवारी अधिवक्ता, कमलेश कुमार राय अधिवक्ता, कन्हैया राय अधिवक्ता, देवेन्द्र कुमार सिंह अधिवक्ता, बद्री राय अधिवक्ता, चन्द्रशेखर ओझा अधिवक्ता, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता, लाल बहादुर यादव अधिवक्ता, अरविन्द कुमार यादव अधिवक्ता, शान्ति प्रकाश श्रीवास्तव अधिवक्ता व अन्य लोग उपस्थित थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE