बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया जितेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एवं प्रभारी सचिव व सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में 27 मई को समय 10:30 बजे, जनपद न्यायाधीशव अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में समस्त अपर जनपद न्यायाधीश व फाइनेन्स व इंश्योरेन्स कम्पनी के प्रबन्धक व अधिवक्तागण के साथ प्री-ट्रायल बैठक, विशेष लोक अदालत 29 मई को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी.
टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
बलिया. श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 28 मई से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 जून तय की गयी है. अर्हता रखने वाले इच्छुक छात्र/ छात्रा कॉलेज की वेबसाइट smmtdcollege.org.in पर जाकर प्रवेश फॉर्म भर सकते है. प्रवेश फॉर्म हेतु महाविद्यालय की ओर से 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. अर्हता इत्यादि सूचनाओं की विस्तृत जानकारी हेतु विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका का अवलोकन कर सकते हैं.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)