पूर्व प्रधानाचार्य डा.लालेंद्र प्रताप सिंह के निधन पर शोक

सुखपुरा(बलिया)। इंटर कॉलेज सुखपुरा के पूर्व प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त शिक्षक संघ (माध्यमिक शिक्षा) के जिलाध्यक्ष, विभिन्न शिक्षा, साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े कस्बा निवासी डा.लालेंद्र प्रताप सिंह(67) का असामयिक निधन हृदयाघात से सोमवार को हो गया. डा.सिंह के निधन का समाचार सुनकर समूचे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. इंटर कॉलेज सुखपुरा एवं गुड सेमिरिटन इंगलिश स्कूल सुखपुरा पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. शोक सभा के बाद विद्यालयों में पठन-पाठन दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया. स्व.सिंह के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह, आचार्य बरमेश्वर नाथ पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, शिक्षक नेता विजय कुमार सिंह, जनार्दन उपाध्याय, दीनानाथ ओझा, महावीर प्रसाद गुप्त,हरे राम सिंह हरेंद्र नाथ उपाध्याय, राजेंद्र सिंह गंवार, बृज मोहन प्रसाद अनारी, शिक्षक संघ प्राथमिक के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, मेजर दिनेश सिंह, डा.कलीम वारसी आदि रहे . स्वर्गीय सिंह अपने एकमात्र पुत्र प्रवीण कुमार सिंह सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’