

बांसडीह(बलिया)।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बांसडीह कार्यालय आराधना मैरेज हाल में रविवार को हुई. जिसमें अपने प्रिय नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा विधानसभा बांसडीह के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि आप लोगो के स्नेह, पूजा पाठ और दुआओं का असर है कि हम लोगो के नेता रामगोविन्द चौधरी जल्दी स्वस्थ होकर हम लोगो के बीच जल्दी से जल्दी आएंगे और आप के सुख दुख के साथी रहेंगे. विरोधी लोग तो आपके प्रिय नेता के प्रति क्या क्या कहे इससे घृणित बात नही हो सकती. चुनाव आएगा जाएगा लेकिन अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तो मंदिर की बात शुरू हो जाती है. इससे पहले साढ़े चार सालों के कार्यकाल में इनको मन्दिर याद नही आया. बैठक में राणा प्रताप सिंह,रविन्द्र सिंह,नंदलाल यादव,अनु सिंह, संकल्प सिंह, अशोक यादव ,एजाज अहमद,हीरालाल वर्मा,रजनीश पांडेय, लालजी सिंह, डॉ जगदीश,छितेस्वर सिंह,उपेंद्र सिंह,राकेश तिवारी,राहुल सिंह,कन्हैया प्रसाद,बिहारी पांडेय,हैपी पांडेय,अनिल यादव,बिजय चौधरी, प्रदीप गुप्ता,शिवनरायन राय आदि रहे।संचालन रविन्द्र सिंह ने किया.
