सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह काआगमन मनोज मोदनवाल के आवास पर हुआ, जहां पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अब नए कार्यकर्ता नहीं बनाये जाएंगे. बल्कि जो पुराने कार्यकर्ता हैं, उन्ही को पूर्ण रूप से संगठित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संगठन के नाम पर बहुत सारे अराजक तत्व उत्पात मचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन पर कड़ी करवाई की जाएगी. इसके अलावा एक नई वेबसाइट शुरू की गई है, इसमें कोई कार्यकर्ता चुनाव नहीं लड़ेगा केवल समजिक कार्यों में भाग लेगा.
नगर के सक्रिय कार्यकर्ता मनोज मोदनवाल पर हुए मुकदमे के बारे में बताते हुए कहा कि ये मुकदमा फर्जी हुआ था और जितने कार्यकर्ताओं पर मुकदमे फर्जी हुए उनका निवारण सामूहिक होगा, न कि व्यक्तिगत. अवैध बूचड़खाने पूर्ण रूप से बन्द होंगे. उसके उपरांत, प्रमोद सिंह ने अपने नगर कार्यकर्ताओं के साथ जल्पा मंदिर में पूजा अर्चना किया. उनके साथ जिला संयोजक अजय सिंह, संजीत शर्मा, मोतीलाल, कैलाश, हरिप्रकाश, अशोक इसके अलावा नगर कार्यकर्ताओं में मनोज, रामजी वर्मा, ओमकार चंद सोनी, सुदीप आर्य, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे.