रसड़ा(बलिया)। तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ. कड़े मुकाबले में श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने वीरेन्द्र कुमार को 7 मतों के अन्तर से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. चुनाव में कुल 89 मतों में 87 मतो का प्रयोग किया गया. विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी का इजहार किया.
अध्यक्ष पद पर श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने 47 मत पाकर कड़े मुकाबले में 40 मत पाने वाले वीरेन्द्र कुमार को 7 मतों से पराजित किया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम प्रवेश राम ने 51 मत पाकर 36 मत पाने वाले कपलेश्वर दयाल को 15 मतों से पराजित किया. मंत्री पद पर रामजी सिंह ने 48 मत पाकर 39 मत पाने वाले भानु प्रताप सिंह को 9 मतों से पराजित किया. कोषाध्यक्ष पद पर केशव प्रसाद ने 48 मत पाकर 39 मत पाने वाले कौशल कुमार सिंह को 9 मतों से पराजित किया. इसके पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष मणिन्द्र कुमार तिवारी, जमशेद आलम, संयुक्त मंत्री हंसनाथ सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशासन अनिल कुमार सैनी, पुस्तकालय अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, लेखा परीक्षक संजय कुमार सिन्हा, एवं कार्यकारिणी सदस्य आनन्द कुमार शुक्ला, अरविन्द कुमार तिवारी, अवधेश कुमार सिंह पहले ही निर्विरोध चुने लिए गये थे. चुनाव अधिकारी उदय नरायन सिंह, सुरेन्द्र उपाध्याय, भुनेश्वर उपाध्याय एवं उमेश दत्त रहे. इस मौके पर सुनील चौरसिया, द्वारिका सिंह, मंजीत सिंह, त्रिलोकी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.