रसड़ा (बलिया) | श्रीनाथ मठ पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ की बैठक शुक्रवार को हुई . कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियो को मारकर उनके कैम्प को नष्ट किये जाने पर सैनिकों के साथ साथ प्रधानमन्त्री के किए जा रहे कार्यों की सराहना व्यक्त किया गया.
इसे भी पढ़ें – शहीद जवान की पत्नी को विधायक ने दिया दो लाख
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महन्थ कौशलेन्द्र गिरी जी महाराज ने भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया गया. सेना द्वारा कार्रवाई न किए जाने के कारण ही पाकिस्तान बार बार भारत की एकता अखण्डता एवं सम्प्रभुता पर हमला करता आ रहा है. अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है . इसके साथ ही प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने कूटनीतिक चाल से पाकिस्तान को चारों खाने चित कर उरी हमले का बदला लेकर साबित कर दिया की वास्तव में मोदी जी सीना 56” का है. इसके पूर्व हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष सत्या सिंह एवं नगर संयोजक अविनाश सोनी के नेतृत्व ने बाइक जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण कर प्यारेलाल चौराहा पर पहुंच कर नारेबाजी व आतिशबाजी किया. इस मौके पर प्रिन्स सिंह, अभिनव सिंह, अमित सिंह, पंकज राजभर, रमेश गोड़, पीयूष सोनी, अतुल सोनी, आशीष जायसवाल आदि उपस्थित रहे. सनत कुमार त्रिपाठी ने सभी का अभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें – भरत सिंह का सरप्राइज गिफ्ट- दीपावली तक बलिया से दिल्ली सीधी ट्रेन