बैरिया (बलिया)। सुदिष्टपुरी स्नाकोत्तर महाविद्यालय रानीगंज के प्रांगण में छात्र नेता प्रचार्य पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुये सोमवार को क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं. चेतावनी दिये हैं कि अगर 20 सितम्बर तक मांगे नही मानी जाती है तो 21 सितम्बर से क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया जाएगा.
छात्र नेताओं का आरोप है कि विगत 9 अगस्त को उपजिलाधिकारी बैरिया के सामने प्रचार्य ने मुख्य द्वार का निर्माण, विश्वविद्यालय के फीस का ब्यौरा, अंक पत्र सुधार पांच दिन के अंदर सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया था. लेकिन एक माह बाद भी समस्या का निराकरण नही हुआ. जिसके कारण क्रमिक अनशन पर बैठने का फैसला लेना पड़ा. क्रमिक अनशन पर अजीत यादव, मुकुल सिंह, मेघनाथ राम, प्रशांत मौर्य, हरीश कुमार बैठ गए. जबकि सहयोग के रूप विकास गुप्ता, अंकित कुमार सिंह, अंकित कुमार, नितेश कुमार सिंह, राजीव यादव, रवि वर्मा आदि छात्र मौजूद रहे.