प्रधान ने 250 असहायों में कम्बल बांटे

सहतवार(बलिया)। ठण्ड एवं गलन को देखते हुए ग्राम सभा बलेऊर के प्रधान किरन सिह एवं उनकी सासू सुनिता सिंह द्वारा ग्राम सभा के 250 गरीब, असहाय व दिब्यांग लोगो को कम्बल विरतण किया गया.
इस अवसर पर उन्होने कहा कि समाजिक कार्यकर्ता या समाजसेवी संस्था के लोग भी गरीब, असहायों के हित मे आगे आये तो क्षेत्र के एक भी असहायो, दिव्यांगो,गरीब मजलूमो का बहुत मदद हो सकता है. बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास असहायो की सहयोग करने की क्षमता है. लेकिन वे संकोच करते है. मै सभी लोगो से निवेदन करती हूँ कि मानवता के नाम पर गरीबो के हित मे संकोच छोड़कर वे भी आगे बढे असहाय लोगो का सेवा करे.
इस अवसर पर प्रतिनिधि बब्लू सिह, राजनाथ सिंह, विजय सिंह, फिरोजआलम, चन्दन वर्मा, उमेश पाण्डेय, अमर नाथ सिह, सुरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश सिह, रामजी यादव, जुम्माद्दीन, वरुण गुप्ता आदि अन्य लोग उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’