प्रधान रूबी सिंह अपने निजी खर्चे से ग्राम पंचायत में लगवा रही 200 हाइलोजन लैम्प पोस्ट

बैरिया (बलिया)। मुरली छपरा ब्लॉक अंतर्गत कोडरहा नौबरार (जयप्रकाशनगर) ग्राम पंचायत की महिला प्रधान रूबी सिंह अपने ग्राम पंचायत में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने में जोर-शोर से लग गई है. प्रधान रूबी सिंह ने सोमवार से ही गांव के बिजली के खंभों पर प्रकाश के लिए अपने निजी खर्च से हाइलोजन लाइट लगवा रही हैं.

दरअसल गर्मी व बरसात के दिनों में ग्रामीणों के सामने प्रकाश की बड़ी समस्या हो जाती है. ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के बावत प्रधान रूबी सिंह व उनके समाजसेवी पति सूर्यभान सिंह से पंचायत द्वारा खंभों पर से प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का सुझाव दिया था. पंचायत फंड में इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं होने पर समस्या की गंभीरता को देखते हुए प्रधान श्रीमती सिंह ने अपने निजी खर्च से पूरे ग्राम पंचायत में 200 हाइलोजन लाइट लगवाने की बात कही. सोमवार से ही ग्राम पंचायत के खंभों पर लाइट लगना शुरू हो गया है.प्रधान के इस कार्य की ग्रामीण प्रंशसा कर रहे हैं .

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’