बोलेरो गाड़ी की टक्कर से ग्राम प्रधान जख्मी, दोनों हाथों में फ्रैक्चर

बेल्थरारोड, बलिया. सीयर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीउरीप्रेमरजा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान नरसिंह यादव (48) बुधवार की दोपहर में बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बुरी तरह जख्मी हो गये. वह बाईक पर सवार होकर सीयर ब्लॉक में नये ग्राम प्रधानों की बैठक में भाग लेने जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी.

उन्हें काफी चोट आई है. उन्हें सीएचसी सीयर में उपचार के लिए दाखिल कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया. बताया गया कि उनके दोनों हाथों में फ्रैक्चर है. उनके घायल होने की सूचना पाकर दर्जनों की संख्या में ग्रामवासी अस्पताल पहुंच गये थे.

भूमि विवाद में मां-बेटे को लोहे का रम्मा मार कर घायल किया

उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम इन्दौली में भूमि विवाद को लेकर बुधवार की सुबह करीब 9 बजे दो पट्टीदार आपस में भिड़ गये और मारपीट कर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की अनिता यादव (45) व उनके पुत्र सौरभ कुमार (17) को बुरी तरह चोटिल कर दिया. आरोप है कि लोहे के रम्मा से प्रहार किया गया है. चोटिल मां-बेटे दोनों का उपचार सीएचसी सीयर में कराया गया. चिकित्सक ने महिला के सिर में गम्भीर चोट होने के कारण दोनों को एक साथ जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’