

बैरिया (बलिया)। स्थानीय पुलिस चौकी के पास माली परिवार के रिहायशी मडहे में आग लगने से अपना सब कुछ गंवा कर खुले आसमां के नीच आ गए माली परिवार की मदद मे समाजसेवी व परमार्थ सोसाइटी के चेयरमैन पीआर सिंह आगे आए. पीड़ित परिवारों के पास कुछ नहीं बचा था. पीआर सिंह ने परिवार के सभी सदस्यों को अपने सिटी लाइफ से वस्त्र व नकद 12 हजार रुपये की सहायता देकर उन्हें तात्कालिक व्यवस्था में सहयोग किया.
