बोर्ड परीक्षा के समय बिजली मिलेगी

बलिया। बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्ष में प्रकाश की कमी ना हो, इसको देखते हुए परीक्षा अवधि में अनिवार्य रूप से बिजली देने का निर्णय लिया गया है. अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने बताया कि परीक्षा के दिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक एवं दोपहर 1:45 बजे से शाम 5.45 बजे तक बिजली रहेगी. इस कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति के लिए सिस्टम कंट्रोल लखनऊ से आदेश जारी हुआ है. विद्युत की उपलब्धता होने की स्थिति में यदि इमरजेंसी रोस्टरिंग नहीं हुई तो उपरोक्त अवधि में जरूर बिजली मिलेगी. हालांकि सामान्य तौर पर दो ग्रुप रोस्टरिंग बनाया गया है, जिसमें 6-6 घण्टे की कटौती है. पहले ग्रुप में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व सायं 5 बजे से 7 बजे तक तथा दूसरे ग्रुप में सुबह 7.15 बजे से 12.00 बजे तक व सायं 5.15 से 6.30 बजे तक विद्युत कटौती होगी. यह रोस्टर सामान्य स्थिति में हैं. परीक्षा के दिन सुबह 7 से 11 बजे एवं दोपहर 1:45 से शाम 5:45 बजे तक बिजली रहेगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE