बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र
रानीगंज बाजार स्थित चौक के प्रांगण में सोमवार को बेतहाशा बिजली कटौती, बार-बार बिजली के तार टूटने से घण्टों आपूर्ति बाधित किए जाने से नाराज छात्र नेताओं ने बिजली विभाग का पुतला फूंका.
इस दौरान छात्र नेताओं ने बिजली विभाग होश में आओ, बिजली कटौती की मनमानी नहीं चलेगी, जर्जर तार जल्द बदलो आदि जमकर नारेबाजी की. उनके नारों से पूरा बाजार गूंज रहा था. छात्र नेताओं का कहना है कि आए दिन बिजली रात-रात भर गायब रह रही है. बिजली की अघोषित कटौती से पूरा द्वाबा कराह रहा है. रोज कहीं न कहीं तार टूटना आम बात है.
बिजली विभाग की लापरवाही के विरोध में महकमे का पुतला फूंका गया. इस मौके पर मुख्य रूप से भवानी सिंह छात्र नेता, रवि सिंह पूर्व अध्यक्ष, लालबहादुर शास्त्री, अभिजीत तिवारी पूर्व अध्यक्ष, विशाल सिंह, पंडित भोलू बाबा, संतोष सिंह, विनय सिंह, सूर्यप्रकाश, भानु आदि लोग उपस्थित रहे.