बलिया शहर में अंधेरा कायम रहा भिनसहरा तक

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। मंगलवार की रात हाईटेंशन तार टूट जाने से बलिया शहर की आधी से ज्यादा आबादी इस उमस भरी गर्मी में करवट बदल-बदल कर किसी तरह रात काटी. गौरतलब बात यह है कि भिनसहरा तक आपूर्ति बहाल नही की गई. कृषि मंडी के पास हाईटेंशन तार टूट गया था. बुधवार को दोपहर तक इसे ठीक नहीं किया गया. इसके चलते आसपास के गांव वाले भी परेशान रहे. अव्वल तो मानसून में विलम्ब लोगों की नींद हराम किए हुए है. ऊपर से बेहिसाब बिजली कटौती ने नाक में दम कर दिया है. सोमवार को बलिया लाइव के एक पाठक की शिकायत पर जब संवाददाता ने जायजा लिया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सबसे दयनीय स्थिति तो शहरियों की है. यहां घोषित कटौती सिर्फ चार घंटे होनी है. नागरिकों से बात करने पर पता चला कि यहां तो दस से बारह घंटे की कटौती चल रही है. इस भयावह गर्मी और उमस में, ऊपर से बलिया शहर के हट्ठे-कट्ठे मच्छर, लेकिन कोई पुरसाहाल नहीं है. साथ ही साथ पानी कि किल्लत से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है.

गांवों में हालत और भी खराब
गांवों की दशा तो और खराब है. वहां तो बिजल की आपूर्ति ही नहीं हो रही है. वहीं ग्रामीण अंचलो में 14 घंटे बिजली आपूर्ति का शेड्यूल निर्धारित किया गया है. लेकिन वहां अबाध कटौती से किसानों सहित आम नागरिकों की हालत खराब है. कहीं-कहीं  तो बमुश्किल ही बिजली मिल रही है. खेतो में धान की बेहन लगाई गई है. किसान बिजली के अभाव में धान की बेहन जिंदा रखने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’