पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से युवती की मौत होने की पुष्टि, हत्या का केस दर्ज कर जांच टीम गठित

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया ग्राम स्थित विद्युत उप केंद्र के पास दोहरीघाट सहायक परियोजना नहर के किनारे बीते मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव पाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की पानी में डूबने से मौत होने की बात सामने आई है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि चौकिया निवासिनी आरती राजभर (17) पुत्री शिवनारायण मंगलवार को भोर में शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. काफी देर के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरु हो गई. इस बीच नहर के पास बहुत कम पानी में युवती का डूबा शव पाया गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पानी में डूबे शव को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से युवती की मौत होने की पुष्टि हुई है.

सीओ शिवनारायण वैस ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर घटना के हर पहलू की छानबीन की जा रही है. मामले के खुलासे के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है. शीघ्र ही मामले का राजफाश हो जाएगा.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’