रसड़ा (बलिया) | पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर के सभागार में आवासीय औद्योगिक हाई स्पीड सिलाई प्रशिक्षण एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. दो माह से चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. बतौर मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष बशिष्ठ नरायन सोनी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया. श्री सोनी ने किशोरियों को प्रमाण पत्र सौपते हुये कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियां रोजगारपरक होकर स्वावलंबी बनेंगी. महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार के साथ साथ समाज का भी विकास होगा.
संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने कहा कि आधुनिक विद्युत मशीनों से प्रशिक्षण के बाद किशोरियों को कीटेक्स केरल में रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किशोर किशोरियों को रोजगार से जोड़ने का अवसर दिया जायेगा. किशोरियों ने नृत्य एवं गीत, संगीत प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. कु. अनिता ने सिलाई प्रशिक्षण का अनुभव एवं अरुण कुमार ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण का अनुभव साझा किया. इस प्रशिक्षण में 43 किशोरियों ने भाग लिया. इस मौके पर समन्वयक जय प्रकाश, सुरेन्द्र सिस्टर साधना आदि उपस्थित रहे. संचालन कु. आराधना ने किया.