

रसड़ा (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को राज्यपाल को संबोधित पत्रक उप जिला अधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी को सौपा. पत्रक के माध्यम से मांग किया कि बसपा के जिम्मेदार नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अंचल राजभर, मेवालाल गौतम एवम बसपा मुखिया मायावती द्वारा दयाशंकर सिंह की पत्नी और पुत्री को अपमानजनक टिप्पणी पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जाए.
काली पट्टी बांध कर किया नगर भ्रमण

इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने श्रीनाथ मठ से विरोध स्वरूप बाह पर काली पट्टी बांध कर नगर भ्रमण कर प्यारेलाल चौराहा पर पहुंचे. वहां मायावती का पुतला फूंका गया. इस मौके पर बाल्मीकि तिवारी, जिला मंत्री प्रदीप सिंह, मनोज राम, संजय जायसवाल, प्रेम चन्द सिंह, ओमप्रकाश, प्रेम प्रताप तिवारी, गोविन्द गुप्ता, दिनेश तिवारी, गोपाल जी सोनी, परमात्मा नन्द सिंह, अखलेश सिंह, शशि भूषण सिंह, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे.