पूर्व मन्त्री ने सहकारिता के चुनाव में धांधली के लगाए आरोप
पिछली रसीद व मतदाता सूची से पुनः चुनाव कराने की की मांग
सिकन्दरपुर(बलिया)। वर्तमान कि प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता के चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद का फंडा अपनाकर अपना वर्चस्व स्थापित करने हेतु मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी कर लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है. उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि जनता अब सरकार के झूठे वादों से उब चुकी है. भाजपा के लोग अपनी पार्टी की साख को बचाने के लिए समितियों के वोटर लिस्ट में भारी पैमाने पर धांधली कर पुराने सदस्यों का नाम काट कर फर्जी तरीके से दर्जनों सदस्यों नाम जोड़वा दिए है. जो लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है. उन्होंने जिलाधिकारी से पुराना मतदाता सूची तथा नई मतदाता सूची व रसीद का मिलान करते हुए चुनाव को निरस्त करने व पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने की मांग की है. उनका आरोप है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अपने समाप्त हो रहे अस्तित्व को बचाने के लिए इस चुनाव में भारी धांधली करवाए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए चनाव निरस्त करने की मांग किया.