पोलियो खुराक पिलाने के लिए खुले स्कूल

 इस अवसर पर आए मुरलीछपरा समेत जिले के ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को एमडीएम खिलाया गया. पोलियो की दवा पिलाने के साथ मतदाता पंजीकरण कार्य भी बीएलओ द्वारा किया गया. (फोटो - बलिया लाइव)

इस अवसर पर मुरलीछपरा समेत जिले के ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को एमडीएम खिलाया गया. पोलियो की दवा पिलाने के साथ मतदाता पंजीकरण कार्य भी बीएलओ द्वारा किया गया. (फोटो – बलिया लाइव)

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के निर्देश पर पोलियो की दवा पिलाने के लिए रविवार को जिले में प्राथमिक विद्यालय खुले रहे और एमडीएम बना. प्रत्येक एबीएसए अपने क्षेत्र में भ्रमण कर निरीक्षण भी करते रहे. इस अवसर पर स्कूलों में बच्चों को एमडीएम खिलाया गया. पोलियो की दवा पिलाने के साथ मतदाता पंजीकरण कार्य भी बीएलओ द्वारा किया गया.

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’