शहर में रैली निकाली, मनाया पोलियो दिवस

बलिया : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाये जा रहे पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में सघन पल्स पोलियो अभियान 15 से 23 सितंबर तक चलाया जायेगा. इसके प्रचार-प्रसार के लिए शहर में जन जागरूकता रैली निकाली गयी.

CMO डा० प्रीतम कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली तिलक प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र से शुरू होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर समाप्त हुई. CMO ने कहा जन जागरूकता से ही पोलियो उन्मूलन सम्भव है.

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मिश्रा ने बताया इस चरण के लिए भी जन्म से पाँच वर्ष तक के 4.79 लाख सम्भावित बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है. उन्होने बताया जिले भर में 1,601 बूथ बनाए गए हैं. अभियान के 834 टीमें और 320 सुपरवाइजर तैनात किया गए हैं जो 16 सितंबर से 20 सितंबर तक घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलायेंगे.

उन्होने बताया कि वर्ष 2011 में पोलियो का अन्तिम प्रकरण प्राप्त हुआ था. खास बात यह है कि भारत में पोलियो का अंतिम मामला 13 जनवरी 2011 को पश्चिम बंगाल के हुगली में रिपोर्ट हुआ था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

हालांकि पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान में फैले पोलियो के वायरस आने का खतरा बना हुआ है. इस कारण देश में पोलियो की दवा पिलाई जा रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE