नगरा,बलिया. वैश्विक महामारी कोविड -19 के दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा किए गए तीन दिवसीय साप्ताहिक लॉक डाउन के पहले दिन शनिवार सायंकाल नगरा बाजार में पुलिस ने निरीक्षण किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नारायण बैस के नेतृत्व में नगरा पुलिस ने सड़क पर दिख रहे लोगों को रोका। बाजार में बिना काम के निकले लोगो के साथ पुलिस कड़ाई से पेश आई तथा लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाकर रहने तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की।