रसड़ा (बलिया) | नगर में सड़क पर अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए बृहस्पतिवार को पुलिस का डण्डा चला. इस दौरान 76 दुकानदारों पर पुलिस ने दफा 34 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया. कोतवाल अनिल चन्द्र तिवारी, सिटी इंचार्ज लाल साहब के नेतृत्व में अतिक्रमण का डण्डा ठेला, खोमचा आदि दुकानदारों पर चला तथा 76 दुकानदारों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.