हल्दी, बलिया. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला पुलिस की ओर से भी अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं. जिसमें 11 से 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम रखा गया है.
सभी पुलिसकर्मियों को भी अपने घरों पर तिरंगा लगाना होगा. इसके तहत पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देश पर गुरुवार को हल्दी थाना के पुलिस कर्मचारियों व क्षेत्र के कावड़िया संघ के साथ गोष्ठी का आयोजन कर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह तिरंगा यात्रा हल्दी थाने से शुरू होकर एनएच 31 से होते हुए हल्दी बाजार मार्ग सोनवानी-हल्दी मुख्य मार्ग से होते हुए वापस थाने पर आकर समाप्त हुआ.
यात्रा में देश भक्ति गीत “ए मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी”, “हर कर्म अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए”, “रंग दे बसन्ती चोला” आदि गानों के साथ साथ भारत माता की जय के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र राष्ट्र भक्तिमय हो गया.
वहीं सभी पुलिस कर्मी व सभी कावड़िया अपने हाथों में तिरंगा लेकर सभी को हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज, उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार तिवारी, हेड मुहर्रिर अवधेश उपाध्याय, हर्षित पाण्डेय सहित सभी पुलिस कर्मी व क्षेत्र के कई कावड़िया संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
(हल्दी संवाददाता आरके की रिपोर्ट)