दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई
बांसडीह, बलिया. दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा व धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने रविवार को न्यायालय के आदेश पर उनके खिलाफ डुगडुगी पिटवाकर 82 सीआरपीसी की कारवाई की.
पुलिस द्वारा थाना लोनी जनपद गाजियाबाद में पंजीकृत दो मुकदमों में वांछित अभियुक्तों रिंकू कुमारी इंदु देवी स्वामीनाथ सुमित व बब्बन पटेल निवासी बहादुरगंज फुटानी चौक कस्बा बांसडीह के निवास पर सीजेएम तृतीय गाजियाबाद द्वारा जारी सीआरपीसी 82 की उद्घोषणा नोटिस को एसआइ अरुण सिंह के नेतृत्व में डुगडुगी पीटकर चस्पा किया गया.
इस दौरान अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी उक्त नोटिस की प्रतियां चस्पा कर अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थित होने की अंतिम चेतावनी निर्गत की गई.
इस संबंध में एसआइ अरुण सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर फरार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया गया है.
-
रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट