रेवती थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय का आजमगढ़ जनपद में स्थानांतरण

रेवती, बलिया. स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय का जनपद में तीन वर्ष पूरे होने के बाद आजमगढ़ जनपद के लिए स्थानान्तरण हो जाने के पश्चात मंगलवार के दिन थाना स्टाफ एवं गणमान्य लोगों द्वारा अंगवस्त्रम आदि देकर सस्नेह विदाई किया गया. प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि आप लोगों द्वारा जो स्नेह तथा सहयोग हमें दिया गया, वह आजीवन याद रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि श्री पाण्डेय का कार्यकाल बेदाग रहा. क्षेत्र में जनता के बीच घुलमिल कर कार्यों को सहजता पूर्वक करने की शैली श्री पाण्डेय में है जो गाड गिफ्टेड है. किसी भी कार्य को जिस फुर्ती तथा जज्बे के साथ श्री पाण्डेय सम्पादित करते है, वह काबिले तारीफ है. कहा कि पाण्डेय ने रेवती में अंग्रेज़ी जमाने से बन रही अवैध कच्ची शराब बनने पर जिस काबिलियत से रोक लगा लगाया. उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है.

समारोह को अभाउ व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द गांधी, भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य कौशल सिंह, मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, ग्रापए के तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी “सिन्धु”, समाजसेवी अरूण सिंह, राम प्रताप तिवारी, अनिल केशरी, बिरेश तिवारी आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह,संजय सिंह, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष शंकर उर्फ लालू सिंह,मुकेश पाण्डेय,भोला ओझा,शिव जी पाठक,नरेन्द्र सिंह,राजेश पाण्डेय, प्रमोद उपाध्याय,शैलेष सिंह, विजय बहादुर उपाध्याय,विरेन्द्र गुप्ता, रमेश माणिक, दिलराज सिंह,अजय श्रीवास्तव,माझिल पाण्डेय,शमीम,राजा चौधरी आदि मौजूद रहे।संचालन भाजयुमो के जिला महामंत्री एवं प्रधान अर्जुन सिंह चौहान एवं एसआई अजय यादव ने किया.

(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’