बिना सीमा विवाद में उलझे थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दिखाई संवेदना, बेहोश मिले युवक को अस्पताल पहुंचाया

हल्दी,बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर गांव निवासी मार्कंडेय तिवारी पुत्र मुरली तिवारी उम्र करीब 30 वर्ष बृहस्पतिवार की शाम समय करीब 6:40 पर थाना हल्दी और थाना दुबहर के बॉर्डर पर सड़क किनारे झाड़ियों में बेहोशी की हालत पड़ा मिला. उसी समय थानाध्यक्ष दुबहर राज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे कि अचानक पुलिस की नजर बेहोश पड़े युवक पर पड़ी.

थानाध्यक्ष दुबहर द्वारा तत्काल सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. युवक का इलाज  जिला अस्पताल बलिया में किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके परिवारजनो को इसके मोबाइल के माध्यम से जानकारी करके सूचना भेजी गई है.

अक्सर पुलिस के थानों की सीमा को लेकर विवाद और हीला-हवाली की खबरें आती हैं वही क्षेत्र में बिना सीमा विवाद में पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व पुलिस टीम की प्रशंसा की जा रही है.

युवक मार्कंडेय तिवारी किन परिस्थितियों में वहां पहुंचा और बेहोश हुआ अभी यह साफ नहीं हो सका है. इस बारे में जांच जारी है।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(हल्दी से रिपोर्टर आरके की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE