मुन्ना गुप्ता हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

मनियर, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी मुन्ना गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता के हत्यारोपी सगी मौसी लक्ष्मीना देवी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मुन्ना गुप्ता का शव लोहटा गांव के एक खेत में विगत 25 जनवरी को मिला था. मुन्ना गुप्ता की हत्या कर उसके मुंह के चमड़े को उधेड़ दिया गया था इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल की तो मृतक के सगे मौसेरा भाई अमित कुमार उर्फ गोलू एवं भरत गुप्ता पुत्र गण राजकुमार गुप्ता एवं एक अन्य शिवकुमार राजभर पुत्र रुदल राजभर सहित लक्ष्मीना देवी की संलिप्तता पाई गयी. तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया था एवं लक्ष्मीना देवी फरार चल रही थी. विगत शनिवार को लक्ष्मीना देवी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार गुप्ता मृतक की मौसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

 

पूर्व प्रधान प्रतिनिधि को पुलिस ने भेजा जेल

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

मनियर, बलिया. पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पीलूई विशाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रामाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर मनियर पुलिस ने न्यायालय चालान किया. थानाध्यक्ष मनियर मदन पटेल ने बताया कि विशाल सिंह जिला बदर थे और छुपकर इस क्षेत्र में रह रहे थे . पुलिस ने उन्हे रविवार को गिरफ्तार किया और न्यायालय चालान कर दिया.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE