100 डायल पर हत्या व गोली चलने की फर्जी सूचना पर रात भर हांफती रही पुलिस

रामगढ़(बलिया)। हत्या की फर्जी सूचना पर इलाकाई पुलिस रात भर हलकान रही. जब पुलिस को जानकारी हुई कि यह सूचना झूठी है तो राहत की सांस ली.

हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव के किसी ने रविवार की रात 100 नंबर पर डायल कर गांव में हत्या व गोली चलने की जानकारी दी. सूचना पर 100 नंबर ने क्षेत्राधिकारी व उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश यादव, हल्दी, रेवती, दुबहड़ पुलिस के साथ गांवों में भ्रमण कर घटना के बारे में पूछताछ किए लेकिन सूचना फर्जी निकली.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’