पुलिस ने परिवार से बिछड़ी मासूम बच्ची को घरवालों से मिलाया

बेल्थरारोड. नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना उभांव पुलिस ने 6 वर्ष की गुम हुई बच्ची को उसके परिजनों से मिलाया। उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक  ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी पंजाब नेशनल बैंक के पास एक 6 वर्ष की बालिका अकेली रोती बिलखती हुई मिली जो अपने माता-पिता से मिलने के लिए रो रही थी ।

चौकी प्रभारी सीयर अतुल मिश्रा द्वारा तत्काल बालिका को शांत कराते हुए प्यार से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम ईशानी सिंह पुत्री भरत सिंह निवासी टीकोधा थाना उभांव बलिया बतायी।

चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल प्रत्येक थाने मे बने डिजिटल वालंटियर ग्रुप में बच्ची की फोटो भेजकर तथा ग्राम टीकोधा के संभ्रांत नागरिकों से वार्ता कर बच्ची के बारे में सूचना दी गयी, इसके बाद बच्ची की चचेरी बहन अंशिका सिंह पुत्री चन्द्रशेखर सिंह मौके पर आ गयीं जिन्हे चौकी इंचार्ज सीयर द्वारा बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सड़क पर जमा बारिश के पानी में असंतुलित होकर गिरा बाइक सवार

 

उभांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत के जेपी मेडिकल स्टोर के समीप सोमवार की शाम करीब 5 बजे एक बाईक सवार बरसात होने से अनियंत्रित हो कर पलट जाने से बहुत बुरी तरह जख्मी हो गया । स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से समुदायिक स्वस्थ केन्द्र में प्रथामिक उपचार के लिए दाखिल किया गया । जहां उपचार के बाद चिकित्सक ने गम्भीर हाल देखते हुए जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक दिवाकर यादव 21 वर्ष पुत्र अरविंद यादव ग्राम सहीया का निवासी है । वह किसी काम से बेल्थरारोड से अपने घर जा रहा था, जेपी मेडिकल स्टोर के समीप बरसात के पानी लगने के कारण बाईक अनियंत्रित हो कर पलट गई जिससे उसके सिर व दाहिने पैर में गम्भीर रुप से चोट आई।

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE