बांसडीह बलिया. कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को आश्चर्यजनक स्थिति सामने आई.दह ताल के पानी में डूबते हुए कोई मनुष्य या जानवर नही, बल्कि चोरी हुई बाइक थी जिसे स्कूली बच्चों ने सुबह स्कूल जाते हुए पानी में उतराया हुआ देखा.सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक बरामद कर लिया.
जानकारी के अनुसार केवटलिया कला से 9 जनवरी को घर से बाईक चोरी हुई थी. बाइक को ठीक नौ दिन बाद बरामद होने पर पुलिस तहकीकात में जुट गई.
कोतवाल बाँसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राहुल कुमार पुत्र नाथा प्रसाद निवासी केवटलिया कला की बाईक बीते 9 जनवरी को रात्रि में घर से चोरी हुई थी. उस समय राहुल कुमार
अपनी नौकरी आइटीबीपी में थे. घर से बाइक चोरी की सूचना पर वो घर छुट्टी पर आए थे. पानी में डूबते हुए बाइक की सूचना स्कूली बच्चों ने दी.मौके पर जाकर देखा गया तो बाईक पानी में उतराया हुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुँची पुलिस ने पानी से बाइक को बरामद कर लिया जिसका नम्बर UP 60F 9806 हैं.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट