रसड़ा (बलिया)| स्थानीय नगर के ब्रम्हस्थान एवं स्टेशन रोड में रविवार को अतिक्रमण पर एक बार फिर पुलिस का डण्डा चला. दर्जनों अतिक्रमण करने वाले चार दर्जन से अधिक दुकानदारों का चालान भी काटा. इस दौरान अतिक्रमण कारियो में आपाधापी मची रही. नगर के हृदयस्थली ब्रम्हस्थान, मुन्सफी तिराहा दुकानदारों, ठेला खोमचों द्वारा सड़क पर दुकान लगाने से हमेशा ही जाम के झाम के नगर कराहता रहता है. पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा हमेशा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहा है. पुलिस एवं नगर पालिका अतिक्रमण हटाती है तथा पुनः दुकानदार अपनी वाली ही करते हैं. जिससे मुन्सफी एवं ब्रम्हस्थान जाम के झाम से कराहता रहता है.
कोतवाल अविनाश कुमार सिंह ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों एवं ठेला खोमचा वालों को चालान काट कर चेताया कि अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. हर हाल में नगर को अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा. इस दौरान दुकानदारो का चालान कटा. इस मौके पर सिटी इंचार्ज लाल साहब गौतम, एसएसआई राम सिंह यादव, मोतीलाल पटेल, रामानन्द राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.