पुलिस कर्मियों को नए साल में CM योगी की सौगात

हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को अब मिलेगा रुपये 3000 वर्दी भत्ता

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी वर्दी भत्ता 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपये सालाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल व इनके समकक्ष पद वाले कर्मचारियों को अब 2250 बजाए 3000 रुपये सालाना वर्दी भत्ता मिलेगा. वहीं पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी 1500 के बजाए 2000 रुपये वार्षिक वर्दी भत्ता मिलेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर वर्दी भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी. अधिकारियों से इसे नवंबर तक लागू कराने को कहा था. नवंबर के आखिर में इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया. गृह सचिव भगवान स्वरूप ने वर्दी भत्ता बढ़ाए जाने के संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है. 24 दिसंबर को वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. इससे पहले वर्ष 2016 में वर्दी भत्तों की दर तय हुई थीं.
पुलिस समेत सभी विभागों में साइकल भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने भत्ते के लिए कर्मचारी द्वारा साइकल की स्थिति को संतोषजनक बनाए रखने की शर्त को खत्म कर दिया है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल की तरफ से मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है. हाल ही में कैबिनेट के जरिए सभी विभागों में साइकल भत्ता बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’