पुलिस ने जन चौपाल लगा शराब के खिलाफ छेड़ा अभियान

बलिया। इधर, आईजी जोन वाराणसी एसके भगत जिला मुख्यालय पर बैठक ले किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन रोकने की मातहतों को निर्देश दे रहे थे, उधर बासडीहरोड थाना के मनियारी जसाव गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस ने गुरुवार की शाम जन चौपाल लगाई. इसमे कारोबारी भी शामिल रहे. एसओ अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब नहीं बिकेगी. देर रात एक कारोबारी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें – तीन दिन में जिले में बढ़ा दी जाएगी महिला कांस्टेबलों की तादाद

वर्षों से अवैध शराब बनाने और क्षेत्र में आपूर्ति के लिए कुख्यात खरौनी गांव के युवाओं ने अब ठान लिया कि गांव में न शराब का निर्माण होगा, न ही बिक्री. युवकों ने शराब के निर्माण व बिक्री बंद कराने की मांग मुख्यमंत्री से भी की थी।.बांसडीह पुलिस की पहल पर गांव में लोगों के साथ बैठक हुई, जिसमें शराब के धंधे में लिप्त लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने को प्रेरित किया गया. साथ ही यह निर्णय हुआ कि आजादी की वर्षगांठ पर सभी बूरे कार्य छोड़कर लोग गांव को शराब मुक्त बनाने की संकल्प की प्रतिबद्धता दोहराएंगे.

इसे भी पढ़ें – सौरव की मौत की सूचना पर बाजिदपुर में मचा कोहराम

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE