महिला को गोली मारने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के अमहर चट्टी के समीप बुधवार की रात लगभग 9 बजे पुलिस एवं स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बाइक सवार तीन शातिर अपराधियों को तमंचा व कारतूस समेत घर दबोचा. पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान स्टेशन रोड स्थित एक मकान के विवाद में 6 माह पूर्व पैसे के लिये एक महिला को गोली मारने का बात कबूल किया.

http://https://youtu.be/kEySqdANvvo

अमहर चट्टी के समीप कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा, एसएसआई मोती लाल पटेल, दक्षिणी चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार व स्वाट प्रभारी सर्विलांस मय टीम ने तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया. चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर तलाशी ली, उनके पास से एक अदद तमंचा एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान अपना नाम बांसडीह थाना के पठकौली निवासी विनय कुमार पाठक उर्फ डुलडुल पुत्र राजेन्द्र पाठक, थाना बैरिया चेताछपरा रानीगंज निवासी अर्जुन गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता, इसी गांव निवासी विक्की राम पुत्र अशोक राम नाम बताया. कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त जो कि कई थानों में हत्या, गैंगेस्टर जैसे जघन्य अपराध के जेल जा चुके विनय कुमार पाठक उर्फ डुलडुल ने बताया कि वर्ष 2017 मे रसड़ा स्टेशन रोड स्थित एक मकान के विवाद में एक महिला को डराने की नीयत से गोली मारी थी. इसमें किसके कहने पर कितना पैसा लेकर घटना को अंजाम दिया यह भी बताए तथा तब के बकाया पांच हजार रूपया लेने आने की बात बताई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’