सभी मतदेय स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे

संवेदनशील स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया दौरा
सभी मतदेय स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे
मतदान के दिन सभी व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे

बलिया. नगर निकाय चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने सिकंदरपुर स्थित बूथों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारियों और बूथों पर लगे कर्मियों से बातचीत की और कल के चुनाव के संबंध में उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके अतिरिक्त सिकंदरपुर के संवेदनशील स्थलों का भ्रमण किया और वहां पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था देखी. इस संबंध में उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और वहां पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.

किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए सभी तैयारियां पहले से कर ली गई है. जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान वाले दिन सभी व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे.
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. साथ ही संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की मोबाइल टीमें सक्रिय रहेंगी. किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत कार्रवाई होगी.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’