पुलिस ने छापमारी कर नष्ट किये अवैध शराब भट्ठियाँ लहन उपकरण

रेवती(बलिया)। पुलिस अधीक्षक बलिया सुजाता सिंह के निर्देश पर स्थानीय पुलिस सीओ बैरिया त्र्यंबक नाथ दूबे के नेतृत्व में शनिवार के दिन अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध क्षेत्र के भाखर गांव में अचानक छापेमारी कर 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद, 60 कुंतल से अधिक लहन नष्ट, लगभग 3 दर्जन से अधिक भट्ठियों के साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया गया.

लगभग 5:30 घंटे की छापेमारी से अवैध शराब व्यवसायियों के हौसले पस्त हो गए. जिसको जहां जगह मिली वहीं से फरार हो गया. सी ओ बैरिया के नेतृत्व में की गई अचानक छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में अफरा तफरी मच गई. सीओ बैरिया श्री दुबे ने बताया कि गांव के बाहरखेतों ,ड्रेन, झाड़ियों के बीच बनी भट्टियों को नष्ट किया गया तथा जमीन के अंदर गाड़े गए लहन को नष्ट किया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

यही नहीं मक्के के खेतों में भी बनाई गई भट्ठियां शराब बनाने के उपकरण तथा लहन को नष्ट किया गया. छापेमारी में थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय, एसआई अवधेश यादव ,नागेंद्र पांडेय सतीश सिंह, रामजन्म यादव सहित एक सेक्शन पीएसी शामिल रही.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE